खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पलटवार किया है | राजेश मूणत ने चावल घोटाले से जुड़े तथ्य 6 पन्नों में बिंदुवार जानकारी दी है | उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरे मंत्रिमंडल को देना पड़ेगा | क्योंकि जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है |
कोयला, चावल,शराब,गोबर कुछ भी तो नहीं छोड़ा, कृपया चावल घोटाले से जुड़े निम्न तथ्यों का अवलोकन करें | दरअसल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि मंत्री अमरजीत ने कहा, कोरोना काल था तो सबके पास राशन पहुंचाना था | तीन तरीकों से राशन का वितरण हुआ है |
पहला मैनुअल, दूसरा ऑनलाइन और तीसरा पोर्टल से वितरण हुआ | तीनों का टेली होगा उसके बाद स्पष्ट रिपोर्टों को दिया जाएगा | उन्होंने रमन सिंह को घेरते हुए कहा कि इनके करनी पर कार्रवाई करो तो बदलापुर की राजनीति बोलते हैं , कोर्ट से स्टे ले लिया गया है |