सोमवार की दोपहर अचानक मौसम में बदलाव आया जहा काली घटा के साथ आधे 25 मिंट ही झमाझम बारिश हुई। जिले के दो अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस को सूचना देने के बाद मृतकों के के शव कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर इनका पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
पहली घटना हरदी बाजार पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले महुआडीह की घटना है।15 वर्षीय हरीश बिंझवार गाँव के पास मैदान में मवेशी चराने गया हुआ था।जहा अचानक आकाशी बिजली चमकने लगी इसके चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई उसके बाद झमाझम बारिश होने लगी आसपास खेत में काम कर है लोगों की नजर जब उसे पर पड़ी तब इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी जहां मौके पर पहुंचे।
मृतक के पिता धर्म सिंह ने बताया कि गांव में खेती किसानी के समय खेतों में धान होने के कारण मवेशियों को खुला नहीं छोड़ते हैं जिसे चराने के लिए गांव के पास मैदान में उसका बेटा गया हुआ था इस दौरान आकाश से बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसे दी।
घटना किसी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का का पंचनामा कार्यवाही करते पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया।
वही एक दूसरी घटना रजगामार पुलिस चौकी के इलाके में हुई है जिसमें जगत सिंह उरांव की मौत हो गई। मृतक रायगढ़ जिले के छितकापानी का मूल निवासी था और लंबे समय से घर से बाहर था। जानकारी के अनुसार रजगामार के शनि मंदिर में वह कुछ दिनों से पुजारी का काम कर रहा था। आकाशीय बिजली गिरने की घटना में उसकी मौत हुई।
मृतक के पुत्र हेम सिंह उरांव ने बताया कि उसके पिताजी को घर से निकले 14 साल हो गए हैं और वह साधु सन्यासी बन गए थे कुछ साल तक वह पहाड़ में तपस्या कर रहे थे उसके बाद वर्तमान में रजगामार में मंदिर में पूजा पाठ करते थे जहां घटना के सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बताया कि आकाश से बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।