जांजगीर-चांपा। महानदी में वोटिंग कर रहे 4 परिवारों के पर्यटको पर उस समय आफत में आ गए जब शनिवार को देर शाम तेज आंधी तूफान के चलते उनकी नाव नदी में फंस गई। राहत की बात यह रही कि नाविकों ने समझदारी दिखाते हुए नाव को डूबने से पहले ही महानदी के बीच बने टापू में पहुँचा दिया। जहां से सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी 14 पर्यटकों को देर रात ही रेस्क्यू कर महानदी के टापू से बाहर निकाल लिया गया।
मिली जानकारी अनुसार, शिवरीनारायण में शनिवार की शाम करीब 6 बजे जब मौसम साफ था तभी दो नावों में सवार होकर 6 बच्चे, 4 महिला व 4 पुरुष बोटिंग कर रहे थे। तभी अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी तूफान शुरू हो गई। इस वक्त नाव महानदी के बीचों-बीच थी। तेज आंधी तूफान के चलते नाव को किनारे पर ले जाना नाविक के लिए मुश्किल हो रहा था और हवा के तेज प्रवाह के चलते नाव का बैलेंस बिगड़ने लगा था सभी पर्यटक घबराने लगे थे। जिस पर दोनों नाविकों ने समझदारी दिखाते हुए नावों को महानदी के पास ही बने एक टापू पर पहुँचा दिया। टापू पर पहुँचकर पर्यटकों ने इसकी सूचना अपने परिचितों को फोन कर दिया। जिसके बाद प्रशासन तक इसकी सूचना पहुँची। तब कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी विजय अग्रवाल ने एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया। रेस्क्यू में स्थानीय मछुआरों ने भी साथ दिया और देर रात तक सभी 14 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दो पर्यटक दल दो बोटों में सवार होकर बोटिंग करने गए थे। एक आंधी तूफान के चलते दोनो नाविकों ने उन्हें दो अलग अलग टापुओं पर पहुँचा दिया था। एक टापू पर 10 लोग व दूसरे टापू पर 4 लोग फंसे थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जो भी हुआ वह केवल मौसम की विषमता की वजह से हुआ, वरना वहां कई बोट चलती है और काफी सुरक्षित तरीके से चलती है। पुलिस व प्रशासन की टीम भी उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहती है।
इन्हे किया गया रेस्क्यू:-
13 वर्षीय मानसी साहू भटगांव, 14 वर्षीय निधी साहू सोन लोहरसी बिलासपुर, 11 वर्षीय कौस्तुभ साहू सरसींवा महासमुंद, 38 वर्षीय मीना साहू भटगांव, 28 वर्षीय आशीष कुमार प्रधान कुम्हारी दुर्ग, 9 वर्षीय नितीन साहू कुम्हारी दुर्ग, 19 वर्षीय शुभ साहू कुम्हारी दुर्ग, 37 वर्षीय सोनिया साहू कुम्हारी दुर्ग, 45 वर्षीय कमल नारायण साहू कुम्हारी दुर्ग, 23 वर्षीय गौतम निषाद वार्ड क्रमांक 4 शिवरीनारायण, 60 वर्षीय नीलिमा शर्मा भाटापारा, 45 वर्षीय अर्चना पांडेय सरकंडा, 17 वर्षीय पायल मिश्रा सरकंडा, 23 वर्षीय धनाराम केंवट वार्ड क्रमांक 3 शिवरीनारायण