टार्च जलाकर लगाया टांका, मोबाइल की रोशनी में हो रहा इलाज

by Kakajee News

बलिया के जिला अस्पताल के इमरजेंसी में मोबाइल व टार्च की रोशनी में रोगी का इलाज हो रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खलबली मच गई। मामले पर अस्पताल के अधिकारी भी गोल मटोल जवाब दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में मोबाइल व टार्च की रोशनी में एक रोगी का उपचार किया जा रहा है। वीडियों में अस्पताल के कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में टांका लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार इमरजेंसी में कुछ रोगी मोबाइल की रोशनी में अपना इलाज करा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीपी सिंह का कहना है कि रविवार को दुर्घटना में घायल एक रोगी इमरजेंसी में पहुंचा था। उनका कहना है कि उस वक्त बिजली चली गयी थी। कहा कि बिजली जाने के बाद दूसरे भवन में स्थित जनरेटर स्टार्ट करने व चेंजर बदलने में कुछ वक्त लगता है। इस दौरान आवश्यक होने के कारण उपचार किया गया।

Related Posts