एनटीपीसी लारा ग्रीनटेक सुरक्षा पुरस्कार से हुआ सम्मानित

by Kakajee News

सभी सुरक्षा मानकों का प्रतिपालन करते हुए, एक सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं दुर्घटना रहित कार्यस्थल प्रदान करने के लिए एनटीपीसी लारा परियोजना को दिनांक 29 मई 2023 को सुरक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक सुरक्षा पुरस्कार का सर्वोत्कृष्ट श्रेणी उत्कृष्टता से नवाजा गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी लारा की कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम मे माननीय सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा जी के हाथो प्रदान किया गया।

ज्ञान्त हो एनटीपीसी में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वपरी मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था से कोई सम्झौता नहीं किया जाता है, इसका परिणाम स्वरूप एनटीपीसी लारा में हाल ही में ऐसी कोई दुर्घटना घटित नहीं हुआ है। सभी कर्मचारी एवं संविदा श्रमिकों को यह निर्देशित किया गया है, कार्य शुरू करने से पहले कार्यस्थल की पूरी निगरानी करते हुए सभी व्यवस्था को जाँचते परखते हुए व्यक्तिगत सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कार्य प्रारम्भ करें। कोई भी संका होने पर तुरंत सूचित करें, जब तक सुरक्षा को लेकर खुद सुनिश्चित नहीं हुए हो तब तक कार्य ना करें। कर्मचारीयों एवं संविदा श्रमिकों में अछि सुरक्षा व्यवस्था के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Related Posts