Breaking News पत्नी की गला दबाकर हत्या कर कातिल पति में शव को जंगल मे दफनाया, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

पंखाजुर। विवाद के बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद हत्यारे पति के द्वारा अपना गुनाह छिपाने के उद्देश्य से शव को दफनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार के जंगल से शव बरामद कर लिया है।

दुधावा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरोना निवासी सुनीता नेताम को जाम गांव निवासी उसके पति मन राखन नेताम ने सरोना अपने ससुराल 30 जुलाई को अपनी पत्नी सुनीता नेताम को लेने के लिए आया था 31 जुलाई को पति-पत्नी अपने घर के लिए जामगांव रवाना हुए इसी दौरान रास्ते में सिंगार वही जंगल के पास मनरखन नेताम द्वारा अपनी पत्नी सुनीता नेताम को गला दबाकर हत्या कर दी गई।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुनीता नेताम अपने पति के साथ विवाद के चलते साल भर से अपने मायके सरोना में रह रही थी। 30 जुलाई को उसके पति मनरखन नेताम अपने ससुराल सरोना सरवन सलाम के घर आया था एवं अपनी पत्नी के परिजनों से क्षमा याचना कर अपनी पत्नी को साथ में रखने की बात कही।

मृतक के परिजनों द्वारा अपनी लड़की को उसके ससुराल उसके पति के साथ जामगांव भेज दिया मुतका सुनीता नेताम अपनी ससुराल जामगांव नहीं पहुंची तब परिजनों द्वारा अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन किया गया।

 

परंतु कहीं पता नहीं चलने पर 10 अगस्त को दुधावा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया दुधावा चौकी पुलिस द्वारा मुतका सुनीता नेताम के पति मनरखन नेताम का खोज किया लगातार पुलिस के खोजबीन के चलते आज पुलिस ने आरोपी को पकड़ा एवं पूछताछ किया पूछताछ में मृतिका के पति मनरखन नेताम ने बताया कि मैं अपनी पत्नी की हत्या कर दिया हूं एवं सिंगरभाट वही जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया हूं।

 

पुलिस ने आरोपों को घटना स्थल पर ले जाकर दफनाएं गए जगह का खुदाई कर लाश बरामद किया एवं पोस्टमार्टम कराया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच किया जा रहा है इस संबंध में थाना प्रभारी नरहरपुर प्रशांत मिश्रा द्वारा आपसी विवाद के चलते हत्या होने की बात कह रही है।

Related Posts