कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में गांव के कोटवार की धारदार हथियार से की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बयानार थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगागोंधी में नक्सलियों ने की गांव के कोटवार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। कोंडागांव जिल पिछले कई महीने से कोई भी नक्सली वारदात सुनने को नहीं मिल रही थी पर गत रात्रि लगातार कई महीनो से शांत रहने के बाद नक्सलियों ने कोंडागांव शहर से 20 ,25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रेंगागोदी में गांव के कोटवार धरम बघेल 40 वर्ष की हत्या कर दी।पुलिस को मृतक के पास से नक्सली पर्चा भी प्राप्त हुआ है। पोस्ट मॉडम कर सव परिजनों को सौप दिया गया है। साथ ही पूरे मामले को जांच में ले लिया गया है।
