136
बलौदाबाजार। इस वक़्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से निकलकर सामने आ रही है, जहां हाथी के हमले से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र के कुशगढ़ में जंगली हाथी के हमले से गोवर्धन रात्रे नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वन विभाग की टीम हाथी पर नज़रे बनाई हुई है। साथ ही साथ क्षेत्र के लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील की जा रही है।
