रायपुर. ईडी कार्रवाई प्रदेश में चल ही रही है और अब आईटी ने दबिश दे दी है | आईटी ने प्रदेश के कई जिलों में स्टील कारोबारियों के यहाँ छापामार कार्रवाई की है | इधर जैसे ही आईटी की एंट्री हुई वैसे ही कांग्रेस और भाजपा पुनः जुबानी जंग शुरू हो गई है | सीएम कह रहे है कि ईडी के बाद आईटी वाले भी आ गए है वे भी यहाँ किराए का माकन देख ले |
आईटी छापे पर भूपेश बघेल ने कहा कि अब चुनाव नजदीक आ गया है. | ईडी के अधिकारी यहां परमानेंट रहने लग गए हैं| अब बच्चों के एडमिशन तक स्कूल में करा लिया है | जबतक लोकसभा चुनाव न हो जाए, तबतक यहीं रहेंगे, तब तक बच्चों की एक सत्र की पढ़ाई हो जाएगी | अब आईटी वाले भी आ गए हैं, वे भी यहां किराए का मकान देख लें |
उधर आईटी मामले में मुख्यमंत्री के बयान के बाद सांसद सुनील सोनी का भी बयान सामने आया उन्होंने कहा आईटी से वह लोग परेशान हैं जिन लोगों ने भष्ट रास्ता इख्तियार किया है | जिन्होंने छत्तीसगढ़ का पैसा लूटा है और स्वाभाविक है इस प्रकार की एजेंसी है जो देश की कानून में बनी है ,वह इसीलिए बनी है जो देश को लूटने वाले प्रदेश को लूटने वाले लोगों के पैसे को बाहर निकाले और उस पैसे से विकास करें और यह अपना काम कर रही है | इस कार्यवाही से भूपेश बघेल सबसे ज्यादा तिलमिलाए हुए है , मैं देख रहा हूं दो दर्जन बार उन्होंने एक साल के अंदर में ईडी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है जो आश्चर्यजनक हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश ईडी के बाद आईटी का कार्रवाई लगातार जारी दिखाई पड़ रहा हैं । प्रदेश में कोयला कारोबार और मनी लांड्रिंग को लेकर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। लंबे समय के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम कारोबारी के घर और ऑफिस में दबिश दी है । बुधवार की सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम रेड की कार्रवाई कर रही है | कितनी टीमें हैं और इस टीम में कितने अधिकारी शामिल हैं, फिलहाल इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।