पति की हत्या कर शव के बगल में करने लगी अजीब हरकत, देवर से कहा मेरे अंदर की आत्मा ने तुम्हारे भाई को मार डाला, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

दुर्ग । मानसिक रूप से बीमार एक महिला से अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव के बगल में आग जला कर अपने बाल काट काट कर जलाती रही। इस बीच आरोपी महिला ने अपने देवर को बताया कि मेरे अंदर की आत्मा ने तुम्हारे बड़े भाई की हत्या कर दी। इतना ही नही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ आरोपी महिला ने गाली गलौज कर दिया। पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले कृष्णा नगर बजरंग चौक सुपेला निवासी अनूप सोनी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की देर रात तकरीबन साढ़े 11 बजे उसकी भाभी से संगीता सोनी 35 साल जो कि मानसिक रूप से बीमार है, उसने अपने पति दिलीप सोनी 45 साल जो कि एक ट्रैक चालक हैं उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी।

 

मृतक दिलीप के छोटे भाई अनूप सोनी ने यह भी बताया कि गुरुवार की देर रात दिलीप के घर सड़ धुआं निकल रहा था, जिसके बाद उसने अपनी बहन के साथ दिलीप के घर जा कर दरवाजा में खटखटाया तो अंदर से तेरे भाई को मार दी हू और फिर भी उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद छत के रास्ते मकान में घुसा तो देखा कि बड़ा भाई दिलीप बेड पर मरा पड़ा था और संगीता शव के पास जमीन पर आग जलाकर बैठी थी, और हसिया से अपने बाल काट काट कर जला रही थी।

 

इसके बाद फिर से दरवाजा खोलने के लिए कहने पर आरोपी ने दरवाजा खोला उस समय काफी आवेश में थी। जिसके बाद घरवालों ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया और घटना की जानकारी सुपेला पुलिस को दी। जब सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी संगीता काफी आक्रामक हो गई थी और वह अजीब अजीब आवाजें निकाल रही थी। आरोपी महिला संगीता कभी हिंदी में बात करती तो कभी छत्तीसगढ़ी में बात कर रही थी। साथ ही अपने ही घरवालों को गाली दे रही थी।

आरोपी महिला संगीता चिल्ला चिल्ला कर बोल रही थी कि उसके अंदर भूत है। इतना ही नहीं महिला ने सुपेला पुलिस को भी नही बख्सा और उसे भी गाली गलौज की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला संगीता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Posts