तालाब नहाने गई चारो बच्चियों में से दो की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम, पुलिस मामले की जांच में जुटी, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

धमतरी। छत्तीसगढ के धमतरी मे एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां कुरूद इलाके के अछोटी गांव के तालाब मे नहाने गए चार बच्चियों में से दो बच्चियों की पानी मे डूबने से मौत हो गई। ये चारो बच्चियां नहाने के बाद शिव मंदिर मे जल चढाने के साथ पूजा पाठ करती थी। लेकिन शुक्रवार का दिन इनका पूजा पाठ अधूरी रह गई। इधर घटना की जानकारी गांव मे मिलते ही मातम पसरा हुआ है। कुरूद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद इलाके के ग्राम अछोटी के कुमारी आस्था निर्मलकर और कुमारी शिवानी साहू अपने दो और सहिलियो के साथ सुबह हाईस्कूल के पास स्थित तालाब में नहाने गए हुए थे। इस बीच नहाते वक्त उक्त दोनो बच्चियां तालाब में गहरे पानी मे चले जाने से डूब गए, जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जब उनमें से दो अन्य बच्चियों ने उन दोनों को तालाब में डूबने की बात को लेकर गांव में चिल्लाते हुए दौड़ते दौड़ते उनके माता के पास पहुंचकर उनको मामले की जानकारी दी। उससे पहले इनकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो ने तालाब में खोजबीन की गई तो देखा कि उन दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी।

पानी में डूबकर दो बच्चियों की मौत के खबर गांव में आग की तरह फैल गई और गांव में मातम छा गई। उसके बाद ग्रामीणों ने उन दोनों बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। बताया ये भी जा रहा है कि हर रोज इन चारो बच्चीया तालाब में नहाने के बाद भगवान शिव मंदिर में जल चढ़ाकर पूजा पाठ कर अपने घर जाते थे लेकिन भगवान को शुक्रवार के दिन की पूजा अर्चना इन बच्चियों के हाथ से पसंद नहीं आया इसलिए भगवान ने उन बच्चियों को अपने शरण में बुला लिया। फिलहाल कुरूद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनो को सुर्पुर्द कर दिया है।

Related Posts