धरसींवा / रायपुर । नही थम रही छतीसगढ़ में गौ तस्करी ,टीम मनोज हरि ,बजरंग दल द्वारा लगातार बड़े बड़े ट्रक ,कंटेक्नर पकड़ कर कार्यवाही किया जा रहा है तो वही टीम को को सूचना मिली थी कि 10 जून मध्य रात्रि जिला बिलासपुर से निकलकर नागपुर कत्लखाने जाएगी तो वही गौ रक्षको के सूझबूझ से धरसींवा हाइवे पर पकड़ने पर सफलता मिली ट्रक क्र MH40 BL 2705 में 35 गौ वंश मिले सभी गौवंश सुरक्षित किया गया गौ रक्षक मनोज जंघेल व नितेश सोनी ने कहा छतीसगढ़ गौ माफियाओं के अड्डा बन गया है सबसे बड़ी बात तो ये है कि छतीसगढ़ के बेमेतरा जिला से प्रतिदिन 5 गाड़ी निकलकर आती है।
गौ रक्षक अपनी जान पर खेलकर गाड़ी पकड़ पुलिस प्रशासन को सुपुर्द करती है पर प्रशासन मौन है बड़े पैमानों में गौ तस्करी चल रही कही न कही इन्हें शासन प्रशासन का सहयोग मिलता है साथ ही कहा पकड़ी गई ट्रक 10 चक्का वाहन से गौ वंश निकालकर सुरक्षित किया गया।
गौ रक्षक मनोज जंघेल ,हरि साहू, नितेश सोनी, विकास वर्मा, गोल्डी शर्मा,आकाश यादव, राजा साहू, सहित टीम को ट्रक 10 चक्का क्र. MH40 BL 2705 को पकड़ने में सफलता मिली
