फिर एक ही पटरी पर आ गई दो ट्रेनें, मालगाड़ी व पैसेंजर टकराते-टकराते बची, हो सकती थी ओडिसा के बालासोर जैसी घटना, रेलवे ने दी सफाई, काकाजीडाॅट काम की खबर गलत नही

by Kakajee News

रायगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया। यहां एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी आ गई थीं लेकिन काफी दूरियों के मध्य इन्हें रोक देने से एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इस पूरे मामले में बिलासपुर रेलवे जोन के पीआरओ अमरिश साहू ने कहा है कि जिस जगह की घटना बताई जा रही है वहां एक ही पटरी पर मालगाड़ी व ईएमयू पैसेंजर टेªन खड़ी थी और उनका परिचालन इसी प्रकार होता है जिसको लेकर यात्रियों में गलत फहमी हो गई थी कि दोनों टेªन आमने-सामने आ गई है और वीडियो बनाने के बाद तेजी से वायरल हो गया। रेलवे ने इसका संज्ञान लेकर दुर्घटना की आशंका से इंकार किया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की शाम बिलासपुर जिले के जयरामनगर और जांजगीर- चांपा जिले के कोटमीसोनर के बीच लोकल यात्री ट्रेन (मेमू) और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गई थीं। मेमू लोकल कोरबा आ रही थी। समय रहते इस मानवीय और तकनीकी गलती को सुधारा गया और दोनों गाड़ियों को रोका गया। यात्री अपनी ट्रेन से उतरे और उन्होंने जब इस मंजर को देखा तो वह ईश्वर को धन्यवाद देते रहे कि समय रहते एक बड़ा हादसा टल गया, अगर दोनों ट्रेने आपस में टकराती तो ओडिसा के बालासोर जैसी घटना हो सकती थी। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

क्या कहा गया है रेलवे की विज्ञप्ति में
जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन का है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि दो गाड़ी आमने सामने खड़ी है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। रेलवे सामान्य नियम के अनुसार जहां भी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है, वहां एक ही लाइन पर एक से अधिक गाड़ियों का सुरक्षित परिचालन एक ही समय में सिग्नल के आधार पर किया जाता है। इन गाड़ियों का परिचालन भी इसी नियम के अनुसार किया गया। रेलवे के अलग-अलग खंडों के ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन में गाड़ियों का परिचालन इसी नियम के अनुसार किया जाता है।

काकाजीडाॅट काम की खबर जनता के बीच हुई सही साबित
दो टेªनों के आमने-सामने की खबर काकाजीडाॅट काम ने पूरी जानकारी लेने के साथ-साथ विश्वनीयता के साथ प्रसारित की है। रेलवे की जानकारी विज्ञप्ति में भी यह कहा गया है कि परिचालन न तो प्रभावित हुआ है और केवल इतना बताया है कि जयराम नगर बिलासपुर सेक्सन के बीच सिग्नलिंग ब्लाॅक सेक्शन है और यह भी माना है कि वहां एक ही लाइन पर एक से अधिक गाड़ियों का सुरक्षित परिचालन एक ही समय में सिग्नल के आधार पर किया जाता है। इससे यह साबित हो जाता है कि काकाजीडाॅट काम द्वारा जारी खबर न केवल सही है बल्कि प्रमाणित भी। कुछ लोग रेलवे की विज्ञप्ति आने के बाद हमारी खबर को गलत बताते हुए अपनी खुद की पीठ थपथपा रहे थे लेकिन हमेशा की तरह काकाजीडाॅट काम फिर से खबरों के मामले में सबसे आगे रहा है।

Related Posts