Breaking News भोजन पानी की तलाश में जंगल से निकला भालु पेड़ पर चढ़ा, वाहनों की आवाजाही से डरा हुआ है भालू, वन विभाग नीचे उतरवाने जुटा

by Kakajee News

कांकेर. भोजन पानी की तलाश में जंगल से निकला भालू तेंदू के पेड़ पर चढ़ा हुआ है और बाईपास मार्ग में वाहनों के आवाजाही से डरा भालू खुद को बचाने लिया पेड़ का सहारा लिया है। वही सूचना मिलने पर कांकेर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच भालू को पेड़ से उतारने का रही प्रयास। शहर में भोजन पानी की तलाश में निकलने वाले भालुओ की आवाजाही पर वन विभाग अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिसके लिए रात्रि में वन विभाग शहर में गस्त भी लगा रही है और भालुओं को शहर से दूर भगा रही है।

शहर के गढ़िया पहाड़ से लगे निर्माणाधीन बाई पासमार्ग में आज सुबह 10 बजे से भालू पेड़ पर चढ़ गया है। बाई पास मार्ग में वाहनों की आवाजाही से डरा भालू खुद को बचाने पेड़ का सहारा ले लिया। भालू के पेड़ पर चढ़ने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच भालू को पेड़ से उतारने का प्रयास कर रही है। अब देखना होगा कि वन विभाग कब तक भालू को उतारने में सफलता हासिल करती है ।

Related Posts