सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम टुंडरी के पास शुक्रवार की शाम अचानक एक लग्जरी बस में भयंकर आग लग गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यह आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। यात्रियों ने भी कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने में मदद करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बस राख हो चुकी थी।
इस संबंध में काकाजीडाॅटकाम को मिली जानकारी के अनुसार बसना से हरिद्वार जा रही यात्री बस ग्राम टुंडरी के पास अचानक आग की लपटो से घिर गई। जिसके चलते कुछ यात्रियों ने कुदकर अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस के अनुसार जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने में कुछ देरी हुई जिसके चलते बस पूरी तरह आग की लपटो से घिर गई। चूंकि भारी गर्मी के चलते आग लगाकर फैलते चली गई और इसका धुंआ पांच से दस किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब बस पूरी तरह जलकर राख हो गई थी।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस बस में करीब 20 यात्री सवार थे और जैसे ही यह बस बसना से रवाना होकर ग्राम टुंडरी के पास पहुंची तो इसमें अचानक आग लग गई और जब तक यात्री समझ पाते तब तक पूरी बस आग की लपटो में घिर चुकी थी। यात्री बस के चालक व सह चालक ने आग लगने के कारणों के मामले में कुछ भी जानकारी नही दी, उनका कहना है कि बस में कोई खराबी नही थी लेकिन ऐसा लगता है कि भारी गर्मी के चलते इंजन में शार्ट सर्किट होनें से यह आग लगी है। बहरहाल पूरे मामले की जांच बिलाईगढ़ पुलिस कर रही है।
