लापरवाही ने ली लाइनमैन की जान, पोल पर चढ़कर ठीक कर रहा था फॉल्ट, बिजली दफ्तर से किसी ने चालू कर दी सप्लाई

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही से लाइनमैन की जान चली गई। लाइनमैन बिजली पोल पर चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहा था। इसी दौरान बिजली दफ्तर से किसी ने सप्लाई को चालू कर दिया। इसके कारण लाइनमैन को करंट लग गया और वह झुलसकर नीचे गिर पड़ा। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामला माकड़ी ब्लॉक का है।

 

जानकारी के मुताबिक, माकड़ी ब्लॉक के कालीबेड़ा निवासी देवेंद्र नाग (28) पुत्र आनंद राम सीएसईबी में लाइनमैन के पद पर काम करता था। 20 जून को शामपुर में बिजली गुल होने की सूचना पर देवेंद्र अपने साथियों के साथ पहुंचा। उसने काम शुरू करने से पहले अपने माकड़ी कार्यालय में फोन पर बिजली बंद करने को कहा। सप्लाई बंद होने के बाद वह पोल पर चढ़कर तार ठीक करने लगा। तभी अचानक से बिजली सप्लाई चालू हो गई।

देवेंद्र को करंट का जोरदार झटका लगा और वह नीचे आ गिरा। आसपास के लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि बिजली दफ्तर में लापरवाही के कारण देवेंद्र की मौत हुई है।

Related Posts