रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रफी कहे जाने वाले कोरबा निवासी जाकिर हुसैन का देर रात निधन की खबर सुनकर रायगढ़ सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ के सदस्य पदाधिकारी एवं शहर के कलाकारो ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन को कलाकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया और गहरा दुःख ब्यक्त किया
विदित हो कि विगत 23 अप्रैल को सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी के दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह में कलाकार जाकिर हुसैन को आमंत्रित कर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, गौ सेवा अध्यक्ष राजेश्री राम सुंदर दास महंत,दिलीप षडंगी प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ तथा जिला अध्यक्ष दीपक आचार्य एवं टीम के द्वारा सम्मानित किया गया था ।दो माह भी नहीं हुए और जाकिर जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया रायगढ़ शहर के समस्त कलाकार खबर सुनकर स्तब्ध हैं जाकिर हुसैन को छत्तीसगढ़ का रफी भी कहा जाता था विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जाकिर हुसैन जी को हार्ट अटैक आया और वह हम सब को छोड़ कर चले गए।
सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं शहर के कलाकार दीपक आचार्य,विजय शर्मा,संतोष शर्मा रामनन्दन यादव,कमलेश गोठेवाल,शशांक षड़ंगी,शेख ताजीम,सागर षड़ंगी,शौर्य आचार्य,ब्रजेश नन्दे,लक्ष्मीकांत तिवारी,गजानन यादव,भवानी गुरु,बुटू,पवन,मनोज तिवारी,शिव सारथी,आशीष गुप्ता,आशीष इजारदार,ओजस्वी यादव,गीतिका वैष्णव,अन्नू तिवारी,सोनम सिंह,नीलम थवाईत,धरित्री चौहान,प्रदीप इजारदार,सुरेंद यादव,राजकुमार तिवारी,विनोद चौहान,संजीव मानिकपुरीअजय पटनायक,दिनेश चौधरी,विकास सिन्हा,लालचंद यादव,हेमंत पंडा,शिवराज साहू,आशीष गुप्ता,हरिश पटेल,राजेन्द्र साहू,सुरेंद निषाद,मनोज श्रीवास्तव,लक्ष्मीकांत यादव,मनीष शर्मा,अनिल पटेल,सविता पटेल,रमेश साहू,ने गहरा दुख व्यक्त किया