पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के जन्मदिन पर गौरीशंकर मंदिर परिसर में हुआ अखंड रामायण, हनुमान चालीसा के साथ महा भंडारा हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

by Kakajee News

रायगढ़ । रायगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर शहर के हृदय स्थल में स्थित गौरीशंकर मंदिर में अखंड रामायण एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । अखंड रामायण सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से प्रारंभ किया गया और समापन आज 20 जून को प्रातः 11 बजे हुआ । रामायण पाठ के पश्चात 1 घंटे तक भजन गायन और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ । इसके पश्चात भगवान को भोग अर्पण करने के बाद भंडारे का आयोजन हुआ ।

अपने लोकप्रिय नेता के जन्म दिवस पर शहरवासियों और आस पास के क्षेत्र वासियों का उत्साह देखने लायक थी । शहरवासी स्त्री , पुरुष , बूढ़े , जवान, बच्चे सभी अपने प्रिय नेता के जन्म दिवस पर शामिल होने भारी संख्या में पहुंचे । इस मौके पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी विजय अग्रवाल को बधाई देने उपस्थित हुए । विजय अग्रवाल ने जन्म दिवस को इस अंदाज में मनाने का श्रेय अपने मित्रों और चाहनेवालों को दिया । शहरवासी और आस पास के अंचलों से भारी संख्या में आए हुए लोगों का विजय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया । उन्होंने जनता के इस प्यार को अपनी पूंजी मानते हुए सबको धन्यवाद दिया । विजय अग्रवाल ने इस मौके पर पहुंच कर उनके जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए नारायण चंदेल का भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

शहर के गौरीशंकर मंदिर में चौबीस घंटे अनवरत पवित्र मंत्र जय श्रीराम के मधुर जाप का गुंजन साथ ही साथ हर क्षण तमाम चाहने वालों के मिलने का सिलसिला सोमवार की सुबह से जो शुरू हुआ वह आज मंगलवार की शाम तक चलता रहा। लोगों के मिलन का यह खूबसूरत मंजर मंदिर परिसर में देखने को मिला। जहाँ रायगढ़ के जनप्रिय पूर्व विधायक मृदुभाषी बेहद मिलनसार, शीर्षस्थ मधुर वक्ता विजय अग्रवाल के जन्म दिन को रायगढ़ क्षेत्र के बेशुमार लोगों ने ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मिलकर मनाया।

 

तमाम चाहने वालों के असीम स्नेह व दुआओं की बारिश से जनप्रिय पूर्व विधायक विजय का मन खुशी से भर व भीग गया। रायगढ़ के जनप्रिय पूर्व विधायक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विजय अग्रवाल ने अपने जन्म दिन की खुशी में शहर के गौरीशंकर मंदिर में ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किए। जिसमें जिले व प्रदेश भर के लोगों ने शामिल होकर उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं पूरा मंदिर परिसर आज जय श्री राम के जयघोष से गुंजित हो गया।

हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
मंदिर परिसर में आज पूर्व विधायक विजय अग्रवाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह दस बजे पूजा – अर्चना में बैठे और भगवान श्रीराम की महाआरती के पश्चात अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। इसके बाद मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और भगवान श्रीराम के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने एक मधुर स्वर से हनुमान चालीसा का पाठ किए। इसके पश्चात पं हरिमोहन मिश्रा और स्वामी शर्मा के सानिध्य में महाआरती की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।

बधाई का चला दौर
महाआरती पूजा अर्चना के बाद पूरे जिले के लोगों का बधाई देने का सिलसिला सुबह से रात तक अनवरत चलता रहा।

दोपहर में हुआ महाभंडारा
पूजा – अर्चना व महाआरती के बाद दोपहर में महाभंडारा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों से दो हजार से अधिक की संख्या में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के चाहने वाले तमाम अपनों ने प्रसाद ग्रहण किया जो शाम चार बजे तक चलता रहा। और लोगों ने हृदय से जनप्रिय पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं मृदुभाषी सादगी व्यक्तित्व से लबरेज जनप्रिय पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने बड़ी विनम्रता से जन्मदिन आयोजन में शामिल होने वाले समाज के हर व्यक्ति को हृदय से धन्यवाद देकर नमन् किए।

Related Posts