13 गांवों के सरपंचों को रिकॉर्ड नहीं सौंपने का मामला, निंलबित ग्राम सचिव पर केस दर्ज

by Kakajee News

हिसार के 13 गांवों का रिकॉर्ड सरपंचों को न सौंपने के मामले में आजाद नगर थाना पुलिस ने निलंबित ग्राम सचिव रमेश चंद्र पर अमानत में ख्यानत का केस दर्ज किया है। इसके अलावा तीन गांवों की पंचायती जमीन की निलामी का रिकॉर्ड भी न सौंपने के आरोप है। इस संबंध में खंड विकास एंड पंचायत अधिकारी ने शिकायत दी थी। शिकायत में ये भी कहा गया है कि पुलिस को कई बार केस दर्ज करने की शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया था।
पुलिस को दी गई शिकायत में खंड विकास एंड पंचायत अधिकारी ने बताया कि ग्राम सचिव रमेश चंद्र ने तीन गांवों की शामलात जमीन की निलामी की राशि पंचायत के खाते में जमा नहीं करवाई। जिसके चलते तत्कालीन जिला उपायुक्त ने 18 जुलाई 2022 को ग्राम सचिव रमेश चंद्र को निलंबित कर दिया था। आरोप ये भी है कि ग्राम सचिव रमेश चंद्र ने पंचायती चुवाव के बाद चौधरीवास, सीसवाला, पातन, न्योलीकलां, रावलवास खुर्द, बालसमंद, जाखोद खेड़ा, बांडाहेड़ी, सुंडावास, खारिया, डोभी, हिंदवान, खारिया और मिंगनीखे़ड़ा गांव का रिकॉर्ड चुने गए नए सरपंचों को नहीं सौंपा।

जिस कारण इन 13 गांवों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। सीएम विंडो पर इन गांवों से संबंधित शिकायतें आने के बाद लोगों जबाव देने में परेशानी आ रही है। क्योंकि ग्राम सचिव की तरफ से रिकॉर्ड सौंपा नहीं गया है। बार-बार ग्राम सचिव को रिकॉर्ड देने के बारे में कहा गया लेकिन उसने अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts