कुएं में गिरी एसयूवी: छह की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

by Kakajee News

मंगलवार दोपहर एक एसयूवी के कुएं में गिर गई। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि यह दुर्घटना हजारीबाग जिले के पद्मा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रोमी गांव के पास हुई जब एसयूवी नियंत्रण खोकर सड़क किनारे कुएं में गिर गई।
एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। उनके शवों को बचाव दल ने कुएं से बाहर निकाला। बचाए गए तीन लोगों में से दो महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया।

Related Posts