व्हाट्सअप पर दोस्त का फोन हैक कर ट्रांसफर करवाए 45 हजार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

by Kakajee News

नारनौल में व्हाट्सअप पर दोस्त की फोटो लगाकर 45 हजार रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। गोद निवासी सुशीला देवी ने पुलिस में शिकायत दी है कि 7 अप्रैल को उसके पति के पास व्हाट्सअप पर उनके दोस्त की फोटो लगे नम्बर से मैसेज आया कि उसे किसी अमरजेंसी में 45 हजार रुपये की जरूरत है। उनके दोस्त ने उसके पति को बार- बार मैसेज किए। तब मेरे पति दांतों के डाक्टर के पास थे।
45 हजार रुपये गूगल पे किए
उन्होंने मुझे एक नंबर भेजा और उस पर 45 हजार रुपये डालने को कहा। उसने 45 हजार रुपये गूगल पे पर डाल दिए। थोड़ी देर बाद वो फिर से 45 हजार रुपये मांगने लगा। तब मेरे पति को शक हुआ और उन्होंने उनके दोस्त को फोन किया तो पता चला कि उसका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था। कई लोगो से पैसे मांगे थे। इसके बाद उसने ऑनलाइन साइबर मेल पर फोन करके शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

शिक्षक से 45 हजार रुपये ठगे, केस दर्ज
नांगल चौधरी के वार्ड नंबर-13 ढाणी बानिया निवासी एक शिक्षक को फोन कर गलती से 50 हजार रुपये डालने की बात कहकर उससे 45 हजार रुपये खाते में डलवा लिए। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। नांगल चौधरी के वार्ड नंबर-13 ढाणी बानिया निवासी जयप्रकाश ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह शिक्षक के पद पर फरीदाबाद में कार्यरत है।

पुलिस मामले की जांच कर रही
छह जून को उसके पास मोबाइल पर फोन आया कि उसक किसी रिश्तेदार से आपके खाते में 50 हजार रुपये गलती से डल गए हैं। वह किसी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति को भेजने थे, लेकिन गलती से आपके खाते में डल गए हैं। वह फोटो देखकर पहचान गया है कि आप जेआर शर्मा हैं। फिर उसने मैंने 2 हजार और फिर 43 हजार रुपये क्यू आर कोड को स्कैन करके भेज दिए। जब उसने उसके पास आए 50 हजार रुपये के मैसेज को देखा तो पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ओएलएक्स एप पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का झांसा देकर तीन दोस्तों के बैंक में खुलवाए खाते
नारनौल में सिलापुर गांव के तीन दोस्तों ने ओएलएक्स एप पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब देखकर आवेदन किया तो उनके बैंक में खाते खुलवाकर उनका दुरुपयोग शुरू कर दिया। बैंक से फोन जाने पर युवकों ने खाते बंद करवाए। आरोपियों ने युवकों ने उनके एटीएम, चेकबुक व अन्य सामान ले लिया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित के अनुसार
सिलारपुर निवासी अश्वनी ने पुलिस में शिकायत दी है कि 6 जून को उसके दोस्त प्रवीन निवासी सिलारपुर ने बताया कि उसने ओएएक्स की ऐप पर सिक्योरिटी गार्ड की जाॅब की एड देखी है तथा उसने काल आई। काल पर बोल रहे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल निवासी जयपुर बताया और कहा कि हम सिक्योरिटी जॉब कंपनी में करवाते है। अगर आप यह जॉब करोगे तो आपको 16 हजार रुपये हर माह सैलरी मिलेगी और उसके लिए आपको एचडीफसी बैक में अपना खाता खुलवाना पडे़गा।

एचडीएफसी बैंक अटेली शाखा अटेली से सूचना मिली
फिर दोस्त प्रवीन की बात मानकर उसने, प्रवीन व हमारे दोस्त आशु निवासी दुलोठ अहीर ने एचडीएफसी बैक अटेली में 16 जून को अपना अपना बैंक खाता खुलवाया। उसके बाद 21 जून को व्हाट्सअप से उसके दोस्त प्रवीन के पास मैसेज आया। उसने कहा कि आप तीनों को एचडीफसी बैंक से जो किट मिली है, जिसमें पासबुक, चैकबुक, एटीएम है, वह सब अलवर बस स्टेंड के पास लेकर आनी है। ये सब स्कैन होगी। उसके बाद वह एक लड़के को अलवर बस स्टेंड के पास तीनों की बैंक किट दे आया। इसके बाद 28 जून को एचडीएफसी बैंक अटेली शाखा अटेली से सूचना मिली कि तुम्हारे खाता से फ्राड हो रहा है।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
अपने बैंक खाता को बंद करवाओ। फिर तीनों ने बैंक अटेली मे जाकर अपने अपने बैक खाता को बंद करवा दिया। इसके बाद 28 जून को उसके दोस्त आशु के पास काल आई और काल पर बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि तुमने अपना बैंक खाता क्यों बंद करा दिया। उसको फिर से चालू करवाओ और काल कट कर दी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Posts