नल जल योजना से पानी न मिलने की शिकायत करने गई महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

by Kakajee News

एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नल जल योजना से घर में पानी की आपूर्ति में गड़बड़ी आने की शिकायत लेकर गई महिला से मुखिया के बेटे ने घर में अकेला पाकर जबरन दुष्कर्म किया है। हद तो यह है कि पीड़िता ने अपने गांव आकर कई लोगों को आपबीती बताई। जब इसकी जानकारी मुखिया पुत्र को हुई तो वह अपने सहयोगियों के साथ पीड़िता के घर पर आ धमका और केस नहीं करने की धमकी भी दी। साथ ही गाली-गलौज भी की।

मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज कराया है। वहीं, थाने को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह नल जल के कनेक्शन को लेकर मुखिया के घर गई थी। उस समय मुखिया संतपिया कुंवर घर में नहीं थी। वहां मौजूद मुखिया पुत्र जयशंकर पासवान ने उसे काम हो जाने की बात कह घर में चौकी पर बैठाया और अश्लील बातें करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोप है कि मुखिया पुत्र ने उससे दुष्कर्म किया।

मामले में थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मामले में तेयाप पंचायत के मुखिया पुत्र जयशंकर पासवान को आरोपी बनाया गया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।

 

मुखिया के इसी बेटे का पहले भी एक महिला से अश्लील बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था। उसे लेकर इलाके में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। उस वक्त भी मामले की बहुत चर्चा हो रही थी। लेकिन पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराए जाने से मामला ठंडा पड़ गया था।

Related Posts