रायगढ़। बुधवार की शाम घरघोड़ा क्षेत्र के एक गांव में विशालकाल अजगर निकलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। अजगर एक मुर्गी को निकल रहा था, इसी दौरान गांव के ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और फिर काफी मशक्कत के बाद पकड़कर गांव से दूर जंगल में छोड़ा गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे गुमडा मंे बुधवार की शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे एक विशालकाल अजगर तकरीबन 6 फीट का घुस आया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अजगर गांव के ही धनेश्वर श्रीवास के घर में घुसकर एक मुर्गी को निगल रहा था तभी उस पर नजर पड़ी और जैसे-तैसे मुर्गी को अजगर के मुंह से बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन तब तक मुर्गी की मौत हो चुकी थी। इस दौरान अजगर को देखने मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई थी।
गांव के युवाओं के द्वारा तकरीबन आधे घंटें की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर गांव से दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव जंगल से लगा हुआ है इसलिये बरसात के दिनों में आए दिन जहरीले जीत जंतु अक्सर लोगों के घरों तक पहुंच जाते हैं।
यहां देखे वीडियो….