रायगढ़. नगर के समीपस्थ स्थल किरोड़ीमल नगर के छठ घाट को छायादार बनाने के लिए वहां के लोगों के आग्रह पर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया गया। वहीं कोसमपाली शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला परिवार के आग्रह पर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा विद्यालय प्रांगण में दर्जनों पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण अभियान की तारतम्यता में शासकीय प्राथमिक शाला बजरंगपारा (मिट्ठू मुड़ा) व राजीवनगर ऊॅं एक्वेरियम के पास भी पौधरोपण किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
किरोड़ीमल नगर में पौधरोपण कार्यक्रम में भोजपुरी समाज से समाजसेवी संजय सिंह, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के वार्ड संख्या 4 के पार्षद संतोष सहनी, शिव शिष्य परिवार से विरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, संजय पासवान, मनहरन निषाद, रेनू देवी, बेबी सिंह, रीता देवी, सरिता देवी, अमरीका निषाद, नान बाई व अनीता मौर्य सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। किरोड़ीमल नगर के शिव शिष्य परिवार द्वारा रामदास द्रौपदी फाउंडेशन से छठ घाट को छायादार बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। जिसके आधार पर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के सहयोगी रामनंदन यादव द्वारा पौधरोपण कराया गया। इस अवसर पर शिव शिष्य परिवार द्वारा रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पौधरोपण अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। वहीं कोसमपाली के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला के पौधरोपण कार्यक्रम में क्रमशः माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक व शिक्षिका रश्मि नायक, सुनीता साहू, सुनीता नायक, मीनाक्षी सरकार एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व शिक्षक-शिक्षिका गण क्रमशः प्रेमनारायण पटेल, कामिनी चौरसिया, चम्पा साहू, अनिता पटनायक, सरस्वती पटेल व मनोज कुमार पटेल आदि ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पौधरोपण अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इसी तारतम्यता में प्राथमिक शाला बजरंपारा (मिट्ठू मुड़ा) के विद्यालय परिवार के प्रस्ताव पर विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से प्रधानपाठक राधाप्यारी पटेल, मनीष कुमार नेगी, कुसुमलता भगत व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं ऊॅं एक्वेरियम के पास हुए पौधरोपण के अवसर पर उत्कर्ष, ओम, संजू, दीपक सहित कई मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।
किरोड़ीमल में एक सभा भी हुई आयोजित
किरोड़ीमल के छठ घाट को छायादार बनाने के लिए आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर एक सभा भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर संजय सिंह ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा संचालित पौधरोपण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा जीवन पौधे और मानव के अतिरिक्त अन्य जीवों से बनने वाला पारिस्थितिक तंत्र पर ही टिका हुआ है। इसके असंतुलन के कारण ही देश सहित विश्व के अलग-अलग स्थानों पर कहीं अतिवृष्टि तो कहीं अनावृष्टि की खबरें मीडिया में रह रहीं है। इन सभी समस्याओं के निराकरण का एक कारक पौधरोपण भी है। इसलिए रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा संचालित पौधरोपण अभियान मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य कार्य है।