दो दंतैलों ने जमकर मचाया उत्पात, किसानों की फसलों को रौंदा, पेड़ भी किया धाराशायी एक दर्जन से अधिक गांवों में दहशत

by Kakajee News

राजिम। प्रदेश के कई जिलों में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। इसी क्रम में राजिम में दो जंगली हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के मुरमुरा के पाण्डुका वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झरझरा जंगल में पहुंचे दो जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों के अलावा एक पेड़ को धाराशायी किया है। गांव में जंगली हाथियों की आमद की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली हाथियों को वापस जंगल की तरफ खदेडने में जुट गई है।

साथ ही साथ वन विभाग की टीम हाथी मित्र दल के साथ एक दर्जन से अधिक गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जंगली हाथियों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए जंगल नही जाने की बात कही जा रही है। ताकि जंगली हाथियों के द्वारा क्षेत्र में किसी जनहानि की घटना को अंजाम न दिया जा सका। इस क्षेत्र में जंगली हाथी की मौजूदगी से मुरमुरा ,तैरेगा, सांकरा,कुम्हारमरा ,विजयनगर ,बोडराबंधा ,टोइयामुडा राजाडेरा, कुम्हारमरा, अतरमरा, नागझर, पोंड, बरेठिनकोना, पचपेड़ी कुकदा डिहिपारा गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

Related Posts