BREAKING NEWS जिंदल कंपनी में हुआ हादसा, फर्नेस ब्लास्ट होनें से लोड आपरेटर की मौत

by Kakajee News

रायगढ़।  स्थित जिंदल के एसएमएस- 2 में सोमवार की देर रात  फर्नेस में ब्लास्ट होनें की घटना में वहां काम कर रहे हेवी लोडर आपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। कंपनी प्रबंधन ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पतरापाली में स्थित जिंदल कंपनी के एसएमएस- 2 में बीती रात तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हो गया जिससे हेवी लोडर आपरेटर चीनी लाल पटेल 47 साल के उपर गर्म लावा गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बताया कि चीनी लाल पटेल सराईपाली का रहने वाला है और बीते कई सालों से जिंदल कंपनी में हेवी लोटर आपरेटर के पद पर कार्य करते आ रहा था।

सोमवार की रात नाईट शिफ्ट में काम करने के दौरान यह दुर्घटना घटित हो गई और भागने का मौका नही मिला जिससे गाड़ी में बैठे-बैठे ही चीनी लाल गर्म लावा की चपेट में आ गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी तब जाकर चीनी लाल के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। बहरहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड़ पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में कोतरा रोड़ थाना प्रभारी टेªनी आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर ने बताया कि बीती रात एसएमएस प्लांट में यह घटना घटी है चुन्नी लाल नाम का फर्नेश ब्लास्ट होनें से उसकी चपेट में आ गया। उनका कहना था कि प्लांट वालों ने तत्काल उसे इलाज के लिये अस्पताल भेजा था वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बहरहाल पोस्टमार्टम के लिये शव को भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। इस हादसे के पीछे क्या कारण है यह शिफ्ट इंचार्ज से मांगा गया है। साथ ही साथ मौके पर कितने लोग कार्य कर रहे थे इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

फर्नेस में ब्लास्ट होनें की घटना में युवक की मौत के बाद मंगलवार की दोपहर आक्रोशित परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर एवं दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करते हुए भारी संख्या में गांव की महिलाओं ने कंपनी के पास पहुंचकर शव को गेट के सामने रखकर धरने में बैठे गए है। इस मामले की जानकारी लगते ही कोतरा रोड़ की पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई है।

Related Posts