मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस मेडिकल दुकान मंे घुसी, चालक की मौत, अस्पताल से मरीज व उसके परिजन को लेकर निकलते ही हुआ हादसा,

by Kakajee News

रायगढ़। मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस अचानक एक मेडिकल दुकान में जा घुसी, इसी दौरान एंबुलेंस चालक की मौत भी हो गई। एंबुलेंस में सवार सह चालक तथा चार मरीज घायल हो गए हैं। जिनका इलाज पास के अस्पताल में जारी है।
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने काकाजी डाॅट काॅम को बताया कि आज दोपहर चार बजे एंबुलेंस चालक कमल दास महंत 35 साल ग्राम डोमनारा ऐडुपूल के पास छाल का रहने वाला है। वह अपने सपोटिंग स्टाफ केवंट के साथ तमनार अस्पताल से एक मरीज सहित उनके तीन परिजनों को लेकर निकला था और जैसे ही एंबुलेंस स्टाट किया उसी दौरान उसका पैर एक्सीलेटर पर पड़ा और वह अस्पताल के ठीक सामने स्थित एक दवाई दुकान में जा घुसी। मौके पर पहुंचने पर ड्राईविंग सीट पर बैठा चालक कमल दास की मौत हो चुकी थी। उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चालक की लापरवाही नजर नही आ रही है। ऐसा लगता है कि एंबुलेंस चलाने के दौरान चालक को कोई चक्कर या अन्य कोई अटैक वगैरह आया हो जिसके चलते यह घटना घटी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

Related Posts