रिसर्च में क़्वालिटी मेथड आवश्यक है – डॉ. किरण गजपाल

by Kakajee News

आज शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में रिसर्च मेथोडालोजी पर चल रहे कोर्स में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने रिसर्च के लिए अपने विषय,क्षेत्र और इतिहास को समझना आवश्यक बताया। देवी अहिल्या विश्विद्यालय में सोशल साइंस की डीन विषय विशेषज्ञ डॉ. रेखा आचार्य ने कहा कोई भी व्यक्ति जो रिसर्चर बनना चाहता है उसे अपने फील्ड में अपने एरिया को समझना होता है।

कोई भी पर्टिकुलर चीज़ कभी भी उसका महत्व कम नही होता बल्कि समय के अनुसार परिवर्तन होते रहता है।रिसर्च में परिचय कैसे दे? क़वान्टेटिव रिसर्च में कारक तत्वों को जानना आवश्यक है।

1. रिसर्च ऑब्जेक्ट 2. सैम्पल प्लान 3.रिसर्च डिजाइन 4.डाटा कलेक्शन 5.डाटा एनालिसिस। रिसर्च हमेशा क्रमानुसार होता है। पर्सनल रिसर्च प्लान डिजाइन करना चाहते हैं या समूह में रिसर्च करना है यह नियत करना जरूरी है। हर रिसर्च के तीन आधार है-नॉलेज, पालिसी, प्रैक्टिस। जैसे डोमेस्टिक वायोलेन्स में अगर हम रिसर्च करेंगे तो पहले मध्य में और अब जो कानून है उससे हम डोमेस्टिक वाइलेंस को कहाँ तक रोक पायेंगे। हमारा रिव्यूह क्या है? ये जरूरी है । कार्यक्रम की संयोजक डॉ. उषाकिरण अग्रवाल ने प्रतिभागियों को गानों के माध्यम से कार्य के प्रति रुझान पैदा किया। कार्यक्रम के सह- संयोजक डॉ. हुंदैत ने विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।

Related Posts