महादेव एप्प से जुड़े मामले में ओपी ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

by Kakajee News

रायगढ़ :- महादेव एप्प से जुड़े मामले में भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सूबे के मुखिया भूपेश बघेल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। श्री चौधरी ने उक्त बयान राजधानी में महादेव एप से जुड़े मामलो में मीडिया को दी है। ओपी ने कहा महादेव एप्प के मामले में प्रदेश में दर्ज की गई एफ आई आर के आधार पर ही ई.डी ने लगातार रेड कर अधिकृत बयान जारी किए है।

 

प्रदेश सरकार के संरक्षण में महादेव एप्प से जुड़े विज्ञापन लगातार प्रकाशित होते रहे। प्रदेश के 50 लाख लोगो को जोड़कर 20 हजार बैंक खातों एवम 250 सेल कंपनियों के जरिए प्रति माह 1000 करोड़ की राशि का लेन देन उजागर हुआ है। ऐसे अवैध कार्यों को सुनियोजित तरीके से संरक्षण देकर बघेल सरकार अधिकारियों के जरिए अवैध उगाही कर जुड़े अधिकारी अवैध गांधी परिवार को पहुंचाती रही। जांच के दौरान दुबई स्थित डी–कंपनी से संबंध होने की सम्भावना से होंगे तो राशि का दुरुपयोग देश मे आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।मुख्यमंत्री जी के करीबी लोगो की संबद्धता संलग्नता स्पष्ट तौर पर उजागर हुई । इस मामले में मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा की मांग करते हुए श्री चौधरी ने कहा दुबई स्थित डी –कंपनी, टेरर भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं के लिए फंड मुहैया कराती रही है।

 

मुख्यमंत्री को एनआईए जांच हेतु पहल किए जाने की मांग भी की गई।मुख्यमंत्री द्वारा 250 लोगो की आईटी टीम द्वारा जांच किए जाने की संभावना संबंधी बयान के सवाल पर ओपी ने कहा सरकार के हाथ आधा दर्जन घोटाले मसलन कोयला शराब महादेव एप चावल डी एफ एम फंड जल जीवन मिशन नेशनल हाइवे रोड मुआवजा घोटाले से रंगे हुए है घोटालों की राशि गांधी परिवार को पहुंचाई गई। आम जनता के सामने सच्चाई आने का भय भूपेश बघेल को सता रहा यदि वे सही है तो जांच एजेंसियों का निर्भय होकर सामना करे।मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान में पाटन से विजय बघेल की जगह ई.डी और आई.टी द्वारा चुनाव लडे जाने की संभावना व्यक्त किए जाने संबंधी सवाल पर ओपी ने कहा छत्तीसगढ़ में बढ़ते भ्रष्टाचार बढ़ते मफियाराज के खिलाफ हमारी लड़ाई है। भूपेश सरकार वादों को पूरा करने की बजाय प्रदेश में घोटाले किए है जब इनकी सच्चाई जनता के सामने खुल रही है । चोर भयभीत होकर पुलिस पर आरोप लगाता है और ईमानदार सामना करता है यही स्थिति भूपेश सरकार की भी है। छत्तीसगढ़ को एटीएम बना कर गांधी परिवार को जो पैसा पहुंचाया गया है इसका हिसाब जनता अवश्य मांगेगी।

 

भाजपा प्रदेश के मुद्दो पर चुनाव लडेगी।मुख्यमंत्री के करीबी विनोद वर्मा द्वारा ई.डी की छापेमारी को डकैती बताये जाने के सवाल पर ओपी ने कहा विनोद वर्मा बतौर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार 5 साल से उनके साथ काम कर रहे है उनकी आंखों के सामने महादेव एप्प के विज्ञापन प्रकाशित होते रहे।50 लाख यूवाओ को जोड़कर 20 हजार बैंक खाते खोले गए। हजारों करोड़ों के इस अवैध काम में संरक्षण देने के नाम पर मंथली उगाही कर मुख्यमंत्री के करीबियों द्वारा लिया गया। पुलिस विभाग में बहुत छोटे पद एस आई में पदस्थ चंद्रभूषण वर्मा विनोद वर्मा के नजदीकी संबंधो को स्वीकार किया है। ऐसी स्तिथि में विनोद वर्मा को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफे की राजनैतिक सलाह देनी चाहिए।साथ ही दुबई स्थित डी–कंपनी की संलिप्तता सामने आने पर उन्हे बतौर राजनैतिक सलाहकार एनआईए जांच की पहल हेतु मुख्यमंत्री को सलाह देनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा छत्तीसगढ़ में चल रही लूट खसोट की वजह से ई.डी द्वारा जांच किए संबंधी बयान के सवाल पर ओपी के कहा पूरा विपक्ष अपने खिलाफ हो रही कार्यवाही से भयभीत होकर मोदी की के खिलाफ एकजुट हो रहे है।

 

विपक्ष देश के भले के लिए एक जुट नही हो रहे बल्कि जांच एजेंसियों द्वारा उनकीखिलाफ हो रही कार्यवाही से डर कर गठबंधन हो रहा। ओपी ने कांग्रेस भाजपा की राजनीति का भेद समझाते हुए कहा मोदी जी ने कहते है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा जबकि यह कांग्रेस कहती है खूब खाऊंगा और साथ में गांधी परिवार को भी खिलाऊंगा ।जांच के बाद जब परत दर परत जब सब सामने आ रहा है जब दुबई कनेक्शन, डी–कंपनी के कनेक्शन, टेरर फंडिंग की आशंकाओं से इंकार नहीं किया जारा है तो यह कांग्रेस सरकार क्या जवाब देगी।

Related Posts