रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर एक और जहां धारदार हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं साइबर सेल की टीम अपराधों पर नियंत्रण के लिए ऑनलाइन मंगाए जा रहे हथियार, औजार जिनमें एयर गन, बटन चाकू, गुप्ती, स्टिक पर नजर रखे हुए है।
एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील, अमेजन, मीशो, फ्लिपकार्ट इत्यादि से हाल ही में खरीदी किए गए ऐसे हथियार और औजारों क्रय करने वालों की जानकारी लिया गया जिसमें ज्यादातर युवा वर्ग के खरीदार पाए गए जो फैसी और खतरनाक हथियार का आर्डर किए हुए थे ।
कई ऑर्डर साइबर सेल की टीम ने कैंसिल कराया गया, कई ऑर्डर डिलीवरी हो चुके थे जिन्हें साइबर सेल की टीम द्वारा क्रयकर्ता को सामानों की उपयोगिता के संबंध में तस्दीकी के लिए साइबर सेल बुलाया गया । इस दौरान साइबर सेल ने मुहिम चलाकर 2 दर्जन से अधिक चाकू, एयर गन, गुप्ती, बटन चाकू, स्टिक जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सभी को पहली बार में समझाइश दी गई है दोबारा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
रायगढ़ पुलिस अभिभावकों से अपील करती है कि वे अपने बच्चों को इस प्रकार के खतरनाक हथियार की खरीदी करने से रोके और उनके आसपास यदि कोई ऐसी खतरनाक हथियार की खरीदी करते देखा गया है तो संबंधित थाने को सूचित करें । ऑनलाइन शापिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर साइबर सेल की टीम द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।