Accident News : ट्रांज़िट मिक्सर मशीन छात्रा को रौंदते हुए निकली, मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे कर दिया जाम

by Kakajee News

दुर्ग । जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला लगातार जारी है। आज सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत हो गई है। कुम्हारी थाना अंतर्गत देवबलौदा में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रांजिट मिक्सर मशीन ने स्कूली छात्रा को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 9वीं की छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे जाम कर दिया है. जिससे रायपुर से दुर्ग मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

दरअसल जंजगिरी हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा खुशी साहू उरला स्थित अपने घर से अपनी सहेली के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। दो छात्राएं स्कूल जाने के लिए नेशनल हाइवे पार कर रहे थे। उसी दौरान जजंगिरी पेट्रोल पम्प के पास नेशनल हाइवे पर ट्रांजिट मिक्सर मशीन ने छात्रा टक्कर मारी और उसे रौंदते हुए निकल गई. इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी सहेली को मामूली चोट आई है।


इस दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवाजा की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। नेशनल जाम की सूचना मिलते ही मौके पर कुम्हारी टीआई, खुर्सीपार टीआई सहित सीएसपी छावनी और सीएसपी भिलाई नगर मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं. पुलिस के अधिकारी लोगों को मनाने में लगे हैं. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मुआवजे के रूप में 40 लाख रुपए दिए जाने के बाद जाम खोलने की बात कही है।

Related Posts

Leave a Comment