व्यापारी से 73 लाख रुपए की ठगी, लोन दिलाने और सब्सिडी दिलवाने का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम

by Kakajee News

बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में मेडिकल व्यापारी से 73 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी जिग्नेश त्रिवेदी और उसके साथियों ने व्यापारी को पीएम समृद्धि योजना के तहत 50 लाख रुपए का लोन दिलाने और सब्सिडी दिलवाने का झांसा दिया। इसी बहाने उन्होंने व्यापारी से अलग-अलग किस्तों में 73 लाख रुपए ले लिए जब लंबे समय तक न तो लोन मिला और न ही रकम वापस हुई। तब व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जिग्नेश त्रिवेदी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment