पुलिया के ऊपर से जा रहा है नदी का पानी , मुख्य मार्ग हुआ अवरुद्ध

by Kakajee News

बलरामपुर रामानुजगंज लगातार मूसलाधार बारिश से रामानुजगंज लूरगी से सनवाल मुख्य मार्ग रामचंद्रपुर के पीछे कलिकापुर कुरसा नदी में का पानी पुल के ऊपर आ गया जिससे दोनों ओर सुबह 8:30 बजे से आगमन अवरुद्ध हो गया दोनों ओर सैकड़ो की संख्या मिलो एकत्रित हैं।
गौरतलब है की रामानुजगंज लूरगी रामचंद्रपुर सनवाल मुख्य मार्ग में बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आना जाना करते हैं।रामचंद्रपुर में विभिन्न विभागों के कार्यालय संचालित है। यह प्रमुख मार्ग है आज सुबह 8:30 बजे से पर्स नदी पुलिया के ऊपर से पानी जाने लगा इसके बाद यहां आवागमन अवरोध हो गया सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं जो पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। कई स्कूलों में शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाएंगे वहीं रामचंद्रपुर में विभिन्न विभागों के कार्यालय संचालित है जिसके कर्मचारी भी आज कार्यालय में समय पर नहीं जा पाएंगे।
पुलिया के ऊपर से पानी जाने के कारण सनवाल रामचंद्रपुर क्षेत्र के लोगों को रामानुजगंज जिन्हें आना अति आवश्यक है उन्हें 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके आना पड़ रहा है।

Related Posts

Leave a Comment