30 घंटे से रुका मृतक का अंतिम संस्कार, परिवार और बहू में घमासान जारी………..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

डेस्क न्यूज। एक परिवार में तीस घंटे से एक लाश अंतिम संस्कार का इंतजार कर रही है क्योंकि मृतक की पत्नी और मृतक के परिजन अंतिम संस्कार की विधि को लेकर आपस में लड़ रहे हैं। मृतक का परिवार चाहता है कि हिंदू रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया जाए वहीं मृतक की पत्नी चाहती है कि ईसाई रीति रिवाज से उसके पति का अंतिम संस्कार किया जाए। दोनों पक्षों के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद के चलते 30 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी लाश का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर अंतिम संस्कार कराने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के जहानाबाद के मोहल्ला कटरा इलाके में रहने वाले 52 साल के प्रमोद कुमार की पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे और लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था। लखनऊ में बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार जाति से ब्राम्हण परिवार में पैदा हुए लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों ने काफी समय पहले हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था।

लखनऊ में प्रमोद कुमार की मौत के बाद जब उनकी डेड बॉडी उनके गृह जनपद लाई गई तो अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। उनकी पत्नी की इच्छा थी कि उनके पति का अंतिम संस्कार ईसाई रीति रिवाज से हो। उनका दावा था कि प्रमोद कुमार ने भी ईसाई धर्म अपना लिया था लेकिन प्रमोद कुमार के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि प्रमोद कुमार ब्राम्हण है और उसके अंदर उन्हीं का डीएनए है लिहाजा उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिजाव से होगा।

Related Posts

Leave a Comment