पहले संबंध बनाए, फिर शुरू कर दी ब्लैकमेलिंग, विवाहिता ने पति के साथ मिलकर मार डाला

by Kakajee News

एक युवक के नजदीक रही विवाहिता ने फोन कर उसे घर बुलाया। पति के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। आरोप है कि दंपती ने प्लास से खींचकर उसके दांत भी उखाड़ दिए। लहूलुहान हालत में घर पहुंचे युवक ने इलाज की कोशिशों के बीच दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों में ब्लैकमेलिंग पति-पत्नी के गुस्से की वजह बताई जा रही है।
इस वारदात का शिकार हुआ लक्ष्मणगंज वारिसनगर निवासी अनीस उर्फ समीर। अनीस के पिता मुस्तकीम ने बताया कि उनका बेटा दूसरे जिलों में तिरपाल बेचने का काम करता था। शनिवार रात वह घर के बरामदे और बेटा अनीस बैठक में सो रहे थे। शनिवार देर रात उनके पास अनीस के दोस्त का फोन आया। उसने अनीस के बारे में पूछा तो वह बैठक में गए। वहां चादर ओढ़कर लेटे अनीस को आवाज दी। उसके जवाब न देने पर चादर हटाई तो वह लहूलुहान और गंभीर हालत में था।
मुस्तकीम के मुताबिक पूछने पर बेटे (अनीस) ने बताया कि उसकी करीबी रही अशर्फी वाली गली निवासी विवाहिता सितारा ने उसे फोन कर बुलाया था। उसके घर पहुंचने पर सितारा और उसके पति भूरे ने बेरहमी से पीटा। प्लास से दांत उखेड़ दिए। इसके बाद परिजन अनीस को सीएचसी ले गए लेकिन उपचार की नौबत आने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में अनीस के आरोपी महिला से अवैध संबंधों की बात पता चली है। संबंधों की आड़ में वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। यह चर्चा आसपास फैलने से महिला का पति भूरे बदनामी से परेशान था। मुस्तकीम का आरोप है कि पति-पत्नी ने साजिश रचकर उनके बेटे की जानलेवा पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सितारा और उसके पति भूरे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वह प्लास भी कब्जे में ले लिया है, जिससे खींचकर दांत उखाड़ने की बात कही जा रही है। आरोपी भूरे भी तिरपाल बेचने का काम करता है।

Related Posts

Leave a Comment