कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मांझापारा में दिनों भालू की दहशत देखी जा रही है। यहां एक दो नही बल्कि तीन भालु डेरा जमा कर बैठे हैं। मोहल्लेवासी दहशत की वजह से घर से निकलने में डरने लगे हैं। भालू के रिहायशी इलाके में घुसने की जानकारी के बाद वन विभाग और पुलिस टीम अलर्ट हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांकेर शहर के मांझापारा 03 भालू बुधवार शाम 6 बजे देखे गए थे। तीनों भालू खुलेआम मोहल्लों में और बाजारों में घूमते रहे है। कई लोगों के द्वारा भालू का वीडियो भी बनाया जा रहा है जो धीरे-धीरे सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। रिहायशी इलाके में भालू के घुस आने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस टीम भी हाई अलर्ट हो गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भोजन की तलाश में जगलों से भालू का यह समूह रिहायशी इलाकों तक आ पहुंचा है। रात हो जाने के चलते इन भालुओं का रेस्क्यू कर वापस उन्हें जंगलों में छोड़ने में काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है।
वहीं देर रात तकरीबन 1 बजे भालुओं का यह समूह आमापारा और शीतला पारा होते हुए शहर से बाहर पहाड़ी की ओर चले गए। इस दौरान यहां अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। गनीमत ये रही कि अभी तक इन जंगली भालुओं के द्वारा किसी को कोई नुकसान नही पहुंचाया गया है। अभी फिलहाल ये सभी भालु रामनगर की पहाड़ियों पर मौजूद हैं, यह पहाड़ी रिहायशी क्षेत्र से ज्यादा दूर नही लिहाजा यहां कभी भी फिर से भालु यहां दस्तक दे सकते हैं।
यहां देखे वीडियो…
