मां की डांट से नाराज नाबालिग ने जहर खाया, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

by Kakajee News

जिले के हरसोली गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी सानिया ने मामूली घरेलू बात पर मां की डांट से आहत होकर घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और परिजनों ने उसे इलाज के लिए रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अलवर अस्पताल रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सानिया हरसोली गांव निवासी अकबर खान की पुत्री थी। वह आठवीं कक्षा तक पढ़ाई कर चुकी थी और उसके बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने इस घटना पर कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। वहीं परिजनों ने भी पोस्टमार्टम कराने से मना किया। पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस जांच ही नहीं करना चाहती। विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह की मौत में पोस्टमार्टम जरूरी होता है, लेकिन परिवार की मर्जी के कारण यह प्रक्रिया नहीं की गई।

Related Posts

Leave a Comment