सरकारी अस्पतालों में दवाओं के इस्तेमाल और खरीद पर रोक, सरकार ने क्यों लिया फैसला?

by Kakajee News

हाल ही में मध्य प्रदेश (एमपी) में कफ सिरप पीने के बाद 20 से ज्यादा बच्चों की मौत की मौत की घटना हुई थी। इसम घटना के बाद पंजाब सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वहीं अब आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राज्य में आठ दवाओं पर पर बैन लगा दिया है। पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में आठ दवाओं के इस्तेमाल और खरीद पर रोक लगाई गई है। रविवार को सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं।
इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। मरीजों को दवाएं देने के बाद एडवर्स रिएक्शन सामने आने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है। तीन फार्मा कंपनियों द्वारा निर्मित इन दवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

Related Posts

Leave a Comment