रायगढ़. 35 हजार से भी अधिक सर्जरी कर चुके छत्तीसगढ़ सुप्रसि लेपेरोस्कोपिक सर्जन डॉ संदीप दबे, डॉ. जज्वाद नक्वी, डॉ सिद्वार्थ तामस्कर, डॉ. विक्रम शर्मा 23 अक्टूबर को रायगढ़ के कलांदी कुंज कबीर चौक छोटेमुडा रोड़ स्थित राजप्रिय हॉस्पीटल में उपलब्ध रहेंगे। जटिल से जटिल सर्जरी में होनें वाली समस्याओं को देखते हुए रायगढ़ का राजप्रिय अस्पताल मरीजों को रायगढ़ में ही बड़ी से बड़ी सर्जरी उपलब्ध कराने का बड़ा मौका दे रहा है और इस पूरी टीम में छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि देश के जाने माने डाक्टर उपलब्ध रहेंगे।
राजप्रिय अस्पताल के संचालक डॉ राजकृष्ण शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को रायपुर के केयर अस्पताल के जाने माने सर्जन डॉ संदीप दबे, डॉ. जज्वाद नक्वी, डॉ सिद्वार्थ तामस्कर, डॉ. विक्रम शर्मा दिनभर अपनी सेवाएं देंगे और इसके लिए रजिस्टेªशन शुरू हो चुका है।
राजप्रिय अस्पताल के सीईओ डॉ राजकृष्ण शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को बच्चेदानी, मोटापा, गॉलब्लेडर, हर्निया, लिवर एवं पेट से संबंधित सभी तरह के आपरेशन किये जाएंगे और इसके लिए जिले के मरीजों का पंजीयन शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि उनके अस्पताल में सर्वसुविधायुक्त आपरेशन थियेटर में सभी डॉक्टर मरीजों के आपरेशन के बाद अपनी राय भी देंगे। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि आम तौर पर ऐसे जटिल आपरेशनों के लिए रायपुर के अलावा देश के बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है। लेकिन राजप्रिय अस्पताल में हर जटिल अस्पताल रायगढ़ में ही देने की पहल शुरू हो गई है। जिसका फायदा मरीजों को उठाना चाहिए।
