जन्माष्टमी मेले को लेकर पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने किया निरीक्षण, गौरीशंकर मंदिर व श्याम बगीची का निरीक्षण कर अधिकारियों व आयोजकों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के प्रसिद्ध जन्माष्टमी मेले को लेकर पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने गुरुवार को श्याम बगीची व गौरीशंकर मंदिर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा जन्माष्टमी मेला झूला उत्सव 2023 5 सितंबर से 9 सितंबर तक चलेगा। इस अवसर पर श्याम मंडल व गौरीशंकर मंदिर द्वारा आकर्षक स्वचलित झांकियां सजाई जाएंगी, जिन्हें देखने छत्तीसगढ़ के साथ देश के अन्य राज्यों सभी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर गुरुवार को जिले के तेज तर्रार एवं संवेदशील जिला पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में निर्मित पंडाल एवं पूरे मार्ग स्थल का सघन निरीक्षण कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। सर्वप्रथम पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर पहुंच कर श्री श्याम प्रभु का पूजन-अर्चन कर दर्शन किया और जिले की जनता की सुख-शांति की मंगल कामना की। श्री श्याम मंडल द्वारा पुलिस कप्तान का बुके एवं श्री श्याम दुपट्टे से स्वागत किया गया। जन्माष्टमी उत्सव मेले एवं अन्य कार्यक्रमों से संस्था द्वारा उन्हें अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे समाजिक एवं शिक्षाप्रद आयोजन होते रहने चाहिए ताकि समाज में बच्चों व युवाओं में अच्छा संदेश जाए। पुलिस कप्तान ने अपनी पूरी टीम के साथ पंडाल से लेकर मुख्य मार्ग तक बेरिकेडिंग व्यवस्था श्रद्धालुओं के दर्शन पश्चात् निकास व्यवस्था का जायजा लिया। इसी तरह आपात कालीन द्वार व आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने श्याम मंडल के पदाधिकारियों को सीसीटीवी लगाने का भी सुझाव दिया। इसके बाद उन्होंने गौरीशंकर मंदिर पहुंच कर मंदिर एवं पीछे बन रही झांकियों के प्रांगण का सघन निरीक्षण किया और मंदिर समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर पुलिस कप्तान सहित डीएसपी महिला विरूद्ध अपराध ईकाई निकिता तिवारी मिश्रा एवं नगर निरीक्षक कोतवाली टीआई शनीप रात्रे, जूटमिल चौकी प्रभारी रामकिंकर यादव, चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव, उर्दना रक्षित निरीक्षक अमित सिंह व डीएसबी प्रभारी डीपी साहू व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने दल-बल के साथ उपस्थित थे। साथ ही श्याम मंडल के राजेश चिराग, सचिन बंसल, लक्ष्मण शर्मा, कैलाश बेरिवाल, राजेश अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, किशन केडिया, श्याम गर्ग, कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र जसरापुरिया, शिव थवाईत, विजय बंसल सहित मंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Posts