मादा भालू का हमला, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, DFO व जनप्रतिनिधियों ने दिखाई तत्परता, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

by Kakajee News

बलरामपुर। बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सीतारामपुर में सोमवार शाम लगभग 6 बजे मादा भालू ने 62 वर्षीय ग्रामीण गणेश यादव पिता मनी यादव पर अचानक हमला कर दिया। घटना के समय गणेश यादव खेत की ओर जा रहे थे, तभी सेमर स्रोत अभ्यारण क्षेत्र की ओर से भटककर आए भालू ने उन पर झपट्टा मारा।

भालू के हमले में उनके सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर किसी तरह भालू को भगाया। घायल अवस्था में परिजन उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सिर पर गंभीर चोट की पुष्टि की है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही DFO आलोक बाजपेयी, हालांकि यह क्षेत्र उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता, लेकिन उन्होंने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों से बेहतर उपचार देने की बात कही।सेमरसोत अभ्यारण के गेम रेंजर शिव प्रसाद के द्वारा इलाज के लिए तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि घायल गणेश यादव के परिजनों को दी।

Related Posts

Leave a Comment