चार नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम व विस्फोटक बरामद

by Kakajee News

सुकमा- फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर और नक्सली पर्चे बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के लिए आईईडी प्लांट करने की फिराक में थे।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुचाकी देवा, मुचाकी हिड़मा, माड़वी कोसा और सोड़ी सुक्का के रूप में हुई है। चारों आरोपी केरलापाल थाना क्षेत्र के ग्राम गोगुंडा के निवासी हैं और माओवादी संगठन में मिलिशिया तथा डीएकेएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी लंबे समय से संगठन की गतिविधियों में संलिप्त थे।

संयुक्त कार्रवाई थाना फुलबगड़ी पुलिस, डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (छसबल) द्वारा की गई। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली विस्फोटक सामग्री लेकर क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसके बाद सर्चिंग के दौरान मुलेर जंगल-पहाड़ी इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग आठ किलो वजनी टिफिन बम, चार नग डेटोनेटर, तीन मीटर कोर्डेक्स वायर, चार नग जिलेटिन रॉड, पंद्रह मीटर इलेक्ट्रिक वायर, पेंसिल सेल और नक्सली पर्चे बरामद किए। पूछताछ में नक्सलियों ने स्वीकार किया कि वे मौके की तलाश में थे ताकि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के लिए आईईडी प्लांट कर सकें।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने इसे नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता बताया है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहने की बात कही है।

Related Posts

Leave a Comment