198
रायपुर. रायपुर के एक्सप्रेस वे पर एयरटेल ब्रॉडबैंड कंपनी में काम करने वाले 3 कर्मचारियों को फरसा मारकर 3 महंगे मोबाइल समेत 5 हजार से ज्यादा की रकम से भरा पर्स लूटकर हुए फरार, होंडा सिटी सवार प्रांशु गुप्ता,गौरव शर्मा और शुभम शर्मा रायपुर आते समय पुरैना एक्सप्रेस वे के पास शौच करने रुके तभी ड्यू बाइक सवार लुटेरों ने पैसे की मांग करने पर मना करने पर प्रांशु गुप्ता के हाथ, गौरव शर्मा के सर में फरसानुमा हथियार से वारकर किया घायल, तीनो कर्मचारी कार छोड़कर भागे तभी कार की तलाशी लेकर उसमे रखे नगदी से भरा पर्स भी लेकर हुए फरार, तेलीबांधा थाना इलाके का मामला
