दशहरा मेला में हाथी का तांडव, कई वाहनों को पलटा, पंडाल क्षतिग्रस्त, मच गई अफरा-तफरी

by Kakajee News

यूपी। दशहरा मेला के दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया। इसके बाद उसने जमकर तांडव मचाया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार का ये मामला है। यहां मेले में हाथी को लाया गया था।
मेले में मौजूद लोगों ने गुस्साए हाथी से बचते हुए किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। पता चला कि आयोजकों ने मेले की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी को बुलाया लेकिन अचानक से वह बेकाबू हो गया और जमकर उत्पात मचाया।
गाड़ियों को उसने पलट दिया, पंडाल तहस-नहस कर दिया। घंटों बाद कड़ी मशक्कत के बाद महावत ने किसी तरीके से हाथी पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन संपत्ति का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि हाथी अचानक बेकाबू हो गया, वह महावत के नियंत्रण से बाहर हो गया और मेले में मौजूद दर्जनों वाहनों और कई पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Related Posts