वन भैसा ने ग्रामीण पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी

by Kakajee News

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण में वन भैसा ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट उदंती अभ्यारण के जंगल में मंगलवार की सुबह वन भैसा ने एक ग्रामीण पर हमला बुरी तरह हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

आसपास मौजूद लोगों के द्वारा किसी तरह ग्रामीण को वन भैसा से बचानक सबसे पहले मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया जहां उसकी स्थिति में सुधार नही होनें के पश्चात उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घायल ग्रामीण तत्कालीक सहायता राशि के रूप में 5 हजार रूपये दिया गया है।

Related Posts