जंगल में ग्रामीणों का गजराजों के दल से हुआ सामना, एक को उतारा मौत के घाट, दो अभी लापता, विभाग मामले की जांच में जुटी

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात जंगली हाथी की चपेट में आने से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 2 अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामला धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का रहने वाला विनोद बरेठ अपने साथियों के साथ धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छाल रेंज के लात पुर्नवास की तरफ गया हुआ था। जहां उनका जंगली हाथियों के दल से अचानक सामने हो गया। जिसके बाद विनोद के दोनों साथियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली मगर विनोद जंगली हाथी की चपेट में आ गया और फिर जंगली हाथी ने सूंढ से पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है जिस युवक की हाथी के हमले से मौत हुई है वह लकड़ी तस्कर है और लकड़ी काटने ही अपने साथियों के साथ जंगल गया हुआ था। इसी बीच जंगली हाथी से अचानक सामना हो जाने की वजह से यह घटना घटित हो गई।

बहरहाल हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिलते ही छाल थाना की पुलिस टीम के अलावा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

विदित रहे कि रायगढ़ जिले पिछले कई सालों से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। यहां आए दिन जंगली हाथियों के द्वारा आतंक मचाने की खबरें निकलकर सामने आते रही है वहीं हाथी और मानव के बीच जारी द्वंद्व में जंगली हाथियों की मौत भी अक्सर अखबारों की सुर्खियां बनते रही है। इन दिनों धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में जहां 25 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है वहीं छाल रेंज में ही 68 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें 29 नर, 39 मादा एवं 25 शावक अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं।

 

साथ ही साथ रायगढ़ वन परिक्षेत्र में इन दिनों 19 जंगली हाथियों का दल जंगलों में विचरण कर रहा है जिसमें 5 नर, 10 मादा के अलावा 4 मादा शामिल है। वन विभाग की टीम एवं हाथी मित्र दल हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाते हुए गांव-गांव में मुनादी कराकर लोगों को जंगली हाथियों से दूरी बनाये रखने अपील की जाती है।

Related Posts