नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की……जलसा मैरिज गार्डन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम, सुमधुर भजनों में जमकर थिरकी गोयल (लुहारीवाला) परिवार की महिलाएं

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के स्टेडियम रोड स्थित जलसा मैरिज गार्डन में पितृमोक्ष गया श्रद्धांतर्गत प्रतिष्ठित गोयल (लुहारीवाला) परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चैथे दिन गुरूवार की शाम कथा स्थल पर बड़े धूमधाम से पूरे उत्साह के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।

मूसलाधार बारिश के बीच भगवान श्री कृष्ण अवतरित हुए और उनके जन्म की खुशी में गोयल परिवार द्वारा बधाई देते हुए जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान जलसा मैरिज गार्डन का माहौल मथुरा गोकुल, वृंदावन जैसा लग रहा था। कथा स्थल पंडाल में जन्मोत्सव को लेकर बहुत ही सुंदर सजावट की गई थी वहां मौजूद सभी ने सरिया वस्त्र धारण किये हुए थे। गोपियों के रूप में महिलाएं बहुत ही खूबसूरत आभूषण धारण कर इस पूरे कार्यक्रम को चार चांद लगाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ा था। बहुत ही आकर्षक ढंग से कथा स्थल परिसर पर रंगोली सजाई गई थी। मंगल कलश सजाया गया था और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के खुशी में श्रोता भक्त जमकर थिरकते नजर आ रहे थे। हर कोई एक दूसरे को जन्मोत्सव की बधाई दे रहा था और पूरा परिसर कृष्णमय हो गया था।

कथा के चैथे दिन गुरूवार की शाम ब्वायपीठ पर विराजमान कथावाचक पं. रमाकांत गोस्वामी जी के दिव्य प्रवचन व रसमयी कथा का बड़ी संख्या में श्रोता भक्तों ने रसपान कर उसका आनंद उठाया। इस मौके पर कथावाचक पं. गोस्वामी जी ने कहा कि भक्तों के कल्याण, दुष्टों के विनाश एवं धर्म की स्थापना के लिये भगवान श्री कृष्ण अवतरित हुए थे। दुष्ट कंश ने अनेक राक्षकों का समूह बनाकर अर्धम का राज स्थापित कर वैष्णवों को सताया। ऐसे में त्रस्त होकर पृथ्वी के सभी देवताओं ने भगवान श्रीकृष्ण से अवतरित होनें की प्रार्थना की और भाद्र कृष्ण अष्टमी को कंश के कारागार में भगवान का जन्म हुआ। भगवान ने सभी की रक्षा के लिये कंश का वध किया।

कथा स्थल पर निकाली गई झांकियां
कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर गुरूवार की शाम जलसा मैरिज गाड्र्रन कथा स्थल पर निकाली गई झांकियों ने वहां उपस्थित सभी श्रोता भक्तों का मनमोह लिया। श्री कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली गई थी। इसी तरह जन्मोत्सव की खुशी में वहां उपस्थित बच्चे, युवा, महिला पुरूष व बुजुर्ग सहित सभी वर्ग के लोगों को झुमते नाचते देखा गया। इस मौके पर महराज जी के साथ आये वृंदावन के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक श्री कृष्ण भजनों की प्रस्तुती दी गई जिसमें मंत्र मुग्ध होकर श्रोता भक्त गोयल परिवार की महिलाएं झुमते गाते नजर आयीं। कलाकारों द्वारा दी गई भजनों की प्रस्तुती काफी सराहनीय रहा।

Related Posts