Raigarh News: गायों को बचाने के लिये शासन की बड़ी पहल, 07 मोबाईल वैन यूनिट की गई लाॅच, टोल फ्री नंबर से मिलेगी तत्काल सुविधा

by Kakajee News

रायगढ़। सड़कों तथा गांवों में घुमंतू गायों को लेकर छत्तीसगढ़ शासन ने अब मोबाईल वैन के जरिये उनके संरक्षण की योजना को सड़क पर उतारा है। मोबाईल वैन के जरिये उन गायों का इलाज तत्काल संभव हो पायेगा जो किसी भी दुर्घटना या अन्य कारणों से बीमार या घायल है। एक फोन से तत्काल मोबाईल वैन वहां तक पहुंचेगी और उसमें बैठा स्टाफ उसके उपचार में तत्काल पहल करेगा। आज जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने रायगढ़ जिले के सात ब्लाकों के लिये सात मोबाईल वैन को जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मोबाईल वैन छत्तीसगढ़ शासन की पशु संरक्षण अभियान का एक हिस्सा है। जिसके तहत घायल होनें वाले पालतू व घुमंतू गायों की असमय मौत को रोकने के साथ-साथ घायल होनें पर उनका तत्काल इलाज संभव हो इसकी व्यवस्था इस मोबाईल वैन में की गई है। आज जिला पंचायत अध्यक्ष ने 7 मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने पशुधन के लिये एक बड़ी योजना शुरू की है जिसके तहत सड़क से लेकर गांव तक घायल व बीमार गायों के लिये उपचार की पहल की गई है।

 

उनका कहना था कि शुरू से ही उनकी सरकार ने इन बेजुबान जानवरांे को घायल होनें के बाद इलाज मुहैया कराने की योजना बनाई थी जिसको मूर्त रूप दिया गया है। वहीं रायगढ़ जिले के पशु विभाग के उप संचालक ने बताया कि सात मोबाईल वैन जिले के 7 ब्लाकों में रवाना की गई है और इनमें एक नंबर के जरिये संपर्क किया जा सकेगा जिसकी कमान पूरे कंट्रोल रूम से होगी। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर पर काॅल किये जाने के बाद यह वैन तत्काल घायल गाय की सूचना देने वाले की जगह पहुंचेगी और इसमें बैठा स्टाफ इलाज के जरिये पहल करेगा। उप संचालक ने यह भी बताया कि एक वैन में डाक्टर, कम्पाउंडर सहित चार लोगों का स्टाफ रहेगा। जीपीएस सिस्टम से इसकी निगरानी सतत जारी रहेगी।

Related Posts