युवक ने महिला को मार डाला, बोला- करती थी जादू टोना, नहीं हो रही थी मेरी और भाई की शादी

by Kakajee News

एक महिला की हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। करतारपुर के डीएसपी बलवीर सिंह ने बताया कि थाना करतारपुर के प्रभारी रमनदीप सिंह को गुरमीत सिंह निवासी आर्य नगर करतारपुर ने शिकायत दी कि जब वह किराना स्टोर पर था तभी दिन-दिहाड़े किसी ने घर में घुसकर उसकी पत्नी सुरिंदर कौर का कत्ल कर दिया है। उसकी बेटी मीना रानी को गंभीर चोट आई है। उसे जालंधर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू की और 24 घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए नीरज कुमार उर्फ गहलौरा (37) निवासी आर्य नगर करतारपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू, लड़की का डंडा, स्कूटी, खून से सना लोबर, टी-शर्ट और कैपरी बरामद कर ली।

आरोपी नीरज कत्ल के बाद घर में खड़ी स्कूटी भी साथ ले गया था और हुलिया बदलने के लिए घर से कपड़े भी ले लिए थे। पूछताछ में आरोपी नीरज कुमार ने बताया कि उसे शक था कि मृतक सुरिंदर कौर जोकि रिश्ते में उसकी दादी लगती है, जादू-टूना करती है, इस कारण उसकी और भाई की शादी नहीं हो रही है। वह, मां और घर में रखे जानवर बार-बार बीमार हो जाते हैं। इस कारण वह काफी परेशान रहता था। इसी रंजिश के चलते नीरज ने सुरिंदर कौर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

Related Posts