नेशनल हाईवे-130 को रविवार शाम 11 हाथियों के दल ने फिर जाम कर दिया। एक घंटे तक हाईवे बंद रहा। शाम को दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गई। बीच सड़क पर राहगीर परेशान होते रहे। हाथियों के जाने के बाद हाईवे से आवागमन बहाल हो सका।
मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बंद हाईवे को बहाल कराया। इसके पहले शुक्रवार देर शाम हाथियों का दल आ गया था, जिस कारण सड़क बंद करना पड़ा था। बताया जा रहा है कि हाथियों का दल रविवार को उदयपुर क्षेत्र के जजगी जंगल से निकलकर झिरमिटी नर्सरी होते हुए एनएच 130 पर पहुंचा था। वन विभाग के अधिकारियों ने हाईवे पर आवागमन रोककर हाथियों को खदेड़ा।
जब हाथियों का दल नेशनल हाईवे की ओर आया तो बड़ी संख्या में लोग हाथियों को देखने आ गए। सड़क पर भी लोग गाड़ियों से उतरकर हाथियों की फोटो वीडियो बना रहे थे, जिससे वन कर्मियों को उन्हें रोकने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उदयपुर रेंजर गजेंद्र दोहरे ने बताया कि वन विभाग के सर्किल प्रभारी दिनेश तिवारी के नेतृत्व में वनकर्मी हाथियों के मूवमेंट की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
वन अमले ने हाथियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र में लोगों को सतर्क कर दिया है। हाथियों का दल रिहायशी इलाके में घुस सकता है। लोगों को हाथियों से दूरी बनाकर रखने की अपील की है, ताकि कोई जनहानि न हो।